राजाखेड़ा क्षेत्र के कोर्ट चौराहे पर दो मोटरसाइकिलों में एक्सीडेंट हो गया जिसमें चार पुरुष एक महिला घायल हो गए ।सभी को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी राजाखेड़ा भर्ती कराया गया।जिनमें से 1. संतोष पुत्र छोटेलाल उम्र 35 साल जाति ठाकुर निवासी देवखेड़ा थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर। 2. बबली पत्नी संतोष उम्र 30 साल जाति ठाकुर निवासी देवखेड़ा थाना राजाखेड़ा को परिजन इलाज हेतु आगरा ले गए हैं। 3. हीरा माहौर पुत्र मोतीलाल माहौर उम्र 25 साल निवासी बगीची सेमरी का ताल जिला आगरा तथा दो अन्य जिनकी हालत गंभीर होने और बेहोशी की हालत होने के कारण नाम पता मालूम नहीं चल सका तीनों को धौलपुर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
रिपोर्टर मनोज राघव राजाखेड़ा