विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने बॉर्डर चैक पोस्टों का किया आकस्मिक निरीक्षण,कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी ने बॉर्डर चैक पोस्टों का किया आकस्मिक निरीक्षण,कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश

राजाखेड़ा-: विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बॉर्डर चैक पोस्ट पर पहुंचकर वाहनों के जांच कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने राजाखेड़ा उपखण्ड के गन्हैदी, बिडार, छीतापुरा, सिलावट एवं गढ़ी टिडावली स्थित चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष ,भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने सीमा पार से आने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी रखकर जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाकाबंदी पर अधिकारी स्वयं कड़ी निगरानी में निरीक्षण करें। इस दौरान निरीक्षण की दिनांक और समय संधारित रजिस्टर में अवश्य अंकित करें। नाकों पर औचक निरीक्षण कर कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करें। उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश बॉर्डर पर अवैध शराब परिवहन तथा वांछित अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्रवाई करें। वाहनों की सघन चेकिंग करें। रात्रि में चलने वाली निजी ट्रेवल्स की बसों एवं अन्य चौपहिया व अन्य वाहनों पर भी कड़ी नजर रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!