जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनएचआई से सम्बंधित रिंग रोड़- पैकेज 3 के तहत कराये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनएचआई से सम्बंधित रिंग रोड़- पैकेज 3 के तहत कराये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने प्रत्येक मामले की आपत्तियों का शीघ्रता के साथ निराकरण कराते हुए शीघ्र भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में रिंग रोड़- पैकेज 3 एनएचआई से सम्बंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व लेखपालों से उनके क्षेत्र में संरेखण में आने वाले कुल कितने किसानों को मुआवजा की कितनी धनराशि का वितरण किया जाना था, के सापेक्ष कितनी धनराशि का वितरण कर दिया गया है, की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार व लेखपाल को मौके पर जाकर प्रत्येक मामले की आपत्तियों का निराकरण कराते हुए शीघ्र भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक लेखपाल से उनके क्षेत्र में संरेखण में कितने काश्तकार आ रहे है, कितने गाटे है, उन गाटों से सम्बंधित कितने किसान है, प्रत्येक किसान का अंश निर्धारण हुआ है या नहीं, कितने किसानों को फार्म-सीसी दिया गया है, कितने किसानों के मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है, की कारण सहित जानकारी प्राप्त करते हुए मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने संरेखण में आने वाले स्ट्रक्चरों का भुगतान शीघ्र कराकर खाली करवाये जाने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने संरेखण में आने वाले बाहरी किसान जिनसे सम्पर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है, को चिन्हित करते हुए सब-रजिस्ट्रार कार्यालय से सम्बंधित काश्तकार की डिटेल लेकर सम्पर्क करने के लिए कहा है। उन्होंने संरेखण में आने वाले काश्तकारों के वरासत के मामलो को तुरंत निस्तारित कराने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने मुआवजा वितरण की कार्यवाही को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराने एवं कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल श्री प्रदीप कुमार यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारीगण व एनएचआई के अधिकारीगणों सहित अन्य विभागों के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!