राजाखेड़ा में सचिन कुमार गैर बाल्मिक सफाई कर्मचारी के हौसले बुलंद

राजाखेड़ा,धौलपुर 

 

राजाखेड़ा में सचिन कुमार गैर बाल्मिक सफाई कर्मचारी के हौसले बुलंद—– नगरीय निकाय एवं स्वायत्त शासन  शासन विभाग के आदेश हुए वेअसर—–

 

राजाखेड़ा—– नगर पालिका राजाखेड़ा में सचिन कुमार गैर बाल्मिकि सफाई कर्मचारी के  बुलंद हौसले अब राज्य सरकार के आदेशों को चुनोती देते प्रतीत हो रहे है।  ओर नगरीय निकाय एवं स्वायत शासन विभाग के आदेश भी अब  वेअसर होते नजर आ रहे है। स्थानीय अधिकारीयो द्वारा भी  नगरीय निकाय एवं स्वायत शासन विभाग के आदेशों पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है, नाही निगरानी रखी जा रही है । खुलेआम नगर पालिका के गेर बाल्मीकि सफाई कर्मी सचिन कुमार द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के साथ जातिगत भेद भाव, समानता के अधिकारों का हनन भी किया जा रहा है।ओर इस प्रकरण के चलते  नगर पालिका में बढ़ती गंदगी के साथ नगर वासियों को नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। राज्य सरकार  के नगरीय निकाय एवं स्वास्थ्य शासन विभाग के द्वारा पत्र क्रमांक प.1(ग)() का/ एस एम ई -3/डी एल बी/24/10017 दिनांक 9 जनवरी 2024 से  स्पस्ट रूप से निर्देशित कराया जा चुका है समस्त सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पद पर कार्य कराया जाए । अगर किसी स्थिति में सफाई कर्मचारी अपने मूल पद पर कार्य नहीं करते हैं तो उनका जनवरी माह से वेतन रोक दिया जावे ।आदेश पूर्व में भी तीन बार जारी हो चुका है।लेकिन स्थानीय नगरपालिका  प्रशासन द्वारा अगर जनवरी माह का वेतन बिना सफाई कार्य वेतन दिया जाता है तो नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।मगर स्थानीय प्रशासन अब तक भी सचिन कुमार से जान बूझकर नगर पालिका में बाबू बना कर कार्य कराया जा रहा है। साथ ही निर्देशो को दरकिनार कर वेतन वितरण किया जा रहा है ।जबकि राज्य सरकार के राजकोष से  सफाई व्यवस्था पर नगर पालिका राजाखेड़ा ठेका कर्मियों द्वारा कार्य कराया जा रहा है।जो कोष को दोहरा नुकसान दे रहा है। राजाखेड़ा नगर पालिका में तीनों जमादारों के हाजिरी रजिस्टर में सचिन कुमार सफाई कर्मचारी की हाजिरी प्रमाणित नहीं है ऐसी ।स्वास्थ्य शासन विभाग जयपुर के आदेशों की खुलेआम धर्जिया उड़ाई जा रही है। फिर भी स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन  मौन स्थिति में बैठा हुआ है।

रिपोर्ट।मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!