शिक्षा विभाग इंजी.जैन के संरक्षण में जारी भवन रिपेयरिंग कार्यों में अनियमितता की हो रही शिकायते

शिक्षा विभाग इंजी.जैन के संरक्षण में जारी भवन रिपेयरिंग कार्यों में अनियमितता की हो रही शिकायते

मो.इदरीस विरानी दामजीपुरा
विभागीय एई वामनकर से लेकर डीपीसी तक जानकारी फिर भी मौन,सीएम हेल्पलाइन भी बेअसर

 

भीमपुर :- जनपद शिक्षा केंद्र भीमपुर के इंजीनियर ऋषभ जैन के सुपरविजन में समूचे ब्लॉक में स्कूल भवन रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य दो विभागो से हो रहे है। जिसमे एक पंचायत ग्रामीण विकास विभाग है,वही दूसरा शिक्षा विभाग है।लेकिन दोनो विभागो से हो रहे भवन मरम्मत कार्य का मूल्यांकन ऋषभ जैन द्वारा ही किया जा है।वही तकनीकी स्वीकृति भी जैन साहब द्वारा ही दी जा रही है।संबंधित कार्यों में जिस तरह के बिल लगे है या कार्य दर्शाया गया है वह मौके पर मौजूद नही है।साथ ही बिल में जितनी सामग्री दर्शाई गई है उतनी सामग्री का उपयोग कार्यों में देखने को नहीं मिलता है।जिसको लेकर क्षेत्र की जनता ने विभागीय ई से लेकर डीपीसी तक कार्य को सुधारने की मांग की,परंतु कहीं से संतोषप्रद जवाब नहीं मिल पाया है।जिसके उपरांत सीएम हेल्पलाइन का भी उपयोग किया गया परंतु वह भी मामला ठंडे बस्ते में चला गया और वर्तमान में भी जैन साहब के संरक्षण में जारी कार्यों में कोई सुधार नहीं आया है।जिसको लेकर अब क्षेत्रवासी जिला कलेक्टर से जनसुनवाई में संबंधित कार्य की जांच संबंधित शिकायत करने की तैयारी में है।वही जिले के अधिकारियों का शिकायत पर ध्यान न देना भी संशय का विषय है।

आरंभ से विवादित रही जैन की कार्यप्रणाली :-
भीमपुर ब्लॉक में इंजीनियर जैन की कार्य प्रणाली आरंभ से ही विवाद में रही है शिक्षा विभाग से पहले वह जनपद पंचायत भीमपुर में उपयंत्री के प्रभार में भी रह चुके है।उनके उस कार्यकाल में भी उनके इसी तरह के क्रिया-कलाप से नाराज होकर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उनकी सेवा समाप्त करने जैसी नौबत आ गई थी।जिसके बाद उनका प्रभारी विभाग बदलते हुए उन्हें अपने विभाग जनपद शिक्षा केंद्र भीमपुर का प्रभार दिया गया। परंतु यह भी उनकी कार्य प्रणाली में कोई परिवर्तन नहीं आया है।इस सब के बावजूद भी जिले के वरिष्ठ अधिकारी इंजीनियर जैन पर क्यों मेहरबान है ये समझ से परे है।

वर्जन:-
ये सब तथाकथित लोगो द्वारा आरोप लगाया जा रहा है मुझे इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ऋषभ जैन
शिक्षा विभाग इंजीनियर भीमपुर

वर्जन:-
व्यस्तता के चलते जांच नही हो पा रही है सोमवार के बाद जांच की जाएगी।
सुनील वामनकर
शिक्षा विभाग एई जिला बैतूलशिक्षा विभाग इंजी.जैन के संरक्षण में जारी भवन रिपेयरिंग कार्यों में अनियमितता की हो रही शिकायते

विभागीय एई वामनकर से लेकर डीपीसी तक जानकारी फिर भी मौन,सीएम हेल्पलाइन भी बेअसर

भीमपुर :- जनपद शिक्षा केंद्र भीमपुर के इंजीनियर ऋषभ जैन के सुपरविजन में समूचे ब्लॉक में स्कूल भवन रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य दो विभागो से हो रहे है। जिसमे एक पंचायत ग्रामीण विकास विभाग है,वही दूसरा शिक्षा विभाग है।लेकिन दोनो विभागो से हो रहे भवन मरम्मत कार्य का मूल्यांकन ऋषभ जैन द्वारा ही किया जा है।वही तकनीकी स्वीकृति भी जैन साहब द्वारा ही दी जा रही है।संबंधित कार्यों में जिस तरह के बिल लगे है या कार्य दर्शाया गया है वह मौके पर मौजूद नही है।साथ ही बिल में जितनी सामग्री दर्शाई गई है उतनी सामग्री का उपयोग कार्यों में देखने को नहीं मिलता है।जिसको लेकर क्षेत्र की जनता ने विभागीय ई से लेकर डीपीसी तक कार्य को सुधारने की मांग की,परंतु कहीं से संतोषप्रद जवाब नहीं मिल पाया है।जिसके उपरांत सीएम हेल्पलाइन का भी उपयोग किया गया परंतु वह भी मामला ठंडे बस्ते में चला गया और वर्तमान में भी जैन साहब के संरक्षण में जारी कार्यों में कोई सुधार नहीं आया है।जिसको लेकर अब क्षेत्रवासी जिला कलेक्टर से जनसुनवाई में संबंधित कार्य की जांच संबंधित शिकायत करने की तैयारी में है।वही जिले के अधिकारियों का शिकायत पर ध्यान न देना भी संशय का विषय है।

आरंभ से विवादित रही जैन की कार्यप्रणाली :-
भीमपुर ब्लॉक में इंजीनियर जैन की कार्य प्रणाली आरंभ से ही विवाद में रही है शिक्षा विभाग से पहले वह जनपद पंचायत भीमपुर में उपयंत्री के प्रभार में भी रह चुके है।उनके उस कार्यकाल में भी उनके इसी तरह के क्रिया-कलाप से नाराज होकर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उनकी सेवा समाप्त करने जैसी नौबत आ गई थी।जिसके बाद उनका प्रभारी विभाग बदलते हुए उन्हें अपने विभाग जनपद शिक्षा केंद्र भीमपुर का प्रभार दिया गया। परंतु यह भी उनकी कार्य प्रणाली में कोई परिवर्तन नहीं आया है।इस सब के बावजूद भी जिले के वरिष्ठ अधिकारी इंजीनियर जैन पर क्यों मेहरबान है ये समझ से परे है।

वर्जन:-
ये सब तथाकथित लोगो द्वारा आरोप लगाया जा रहा है मुझे इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ऋषभ जैन
शिक्षा विभाग इंजीनियर भीमपुर

वर्जन:-
व्यस्तता के चलते जांच नही हो पा रही है सोमवार के बाद जांच की जाएगी।
सुनील वामनकर
शिक्षा विभाग एई जिला बैतूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!