प्रत्येक ब्लाक में रोजगार मेले का किया जायेगा आयोजन

प्रत्येक ब्लाक में रोजगार मेले का किया जायेगा आयोजन

देवरिया(सू0वि0) 08 फरवरी 2024। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि माह फरवरी के द्वितीय चरण में प्रत्येक ब्लाक में रोजगार मेले का आयोजन दीन दयान उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो तथा जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से संयुक्त तत्वाधान में किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया है कि समस्त संस्थाए एवं संबंधित विभाग रोजगार मेले के सफल आयोजन में उपस्थित होकर अपेक्षित सहयोग एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। यह कार्य शासन की विशेष प्राथमिकता में से है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न अपनायी जाये।
12 फरवरी को गौरी बाजार के ब्लाक परिसर, 14 फरवरी को माइकल फैराडे प्रा0 आईटीआई नाग्रौली उभाव ब्लाक बैतालपुर, 15 फरवरी को ब्लाक परिसर रामपुर कारखाना, 17 फरवरी को श्रीहरी नारायण इंटर कालेज पिपरा मदन गोपाल देसही देवरिया, 19 फरवरी को पं0 श्रीकृष्ण उपाध्याय प्रा0 आईटीआई बैरियाघाट रुद्रपुर, 21 फरवरी को राजकीय आईटीआई देवरिया, 22 फरवरी को जाइन आईटी प्रा0लि0 प्रशिक्षण केन्द्र ओवर ब्रिज के पास सलेमपुर, 24 फरवरी को ब्लाक परिसर बनकटा, 26 फरवरी को ब्लाक परिसर भाटपाररानी, 27 फरवरी को एमएसडीजे महाविद्यालय/एकदंता एजुकेशन ट्रस्ट कौशल प्रशिक्षण केन्द्र सहजौर लार, 28 फरवरी को राधा रमन प्रा0आई0टी0 जमुआ टोला धर्मेर भागलपुर, 29 फरवरी को ब्लाक परिसर बरहज, 01 मार्च को बहादुर मेमोरियल प्रा0 आईटीआई बाइपास भटनी, 02 मार्च को ब्लाक परिसर भलुअनी, 04 मार्च को नैन कुमारी प्रा0 आईटीआई सकतुई पथरदेवा तथा 05 मार्च को आरपीएस आईटीआई मुडेरा गढ रामपुर परिसर तरकुलवा में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!