भरतपुर 28 जुलाई
बाइक चोरी मामले में 2 साल से वांछित आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर.जिले की गहनौली मोड थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में करीब 2 साल से वांछित चल रहे वारंटी रामसिंह उर्फ रामू पुत्र छोटज उम्र 26 साल जाति गुर्जर निवासी दारापुर खुर्द थाना गहनौली मोड को शनिवार को गिरफ्तार किया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे