अपरण महबूब अंसारी को 24 घंटे के अंदर अपराधियों के चंगुल से मुक्त । आलोक कुमार टूंटी

अपरण महबूब अंसारी को 24 घंटे के अंदर अपराधियों के चंगुल से मुक्त । आलोक कुमार टूंटी

झोलाछाप डॉक्टर ने महबूब अंसारी को फिरौती की मांग के लिए अपहरण किया था

मेदिनीनगर पलामू

दिनांक 12/1/22 को पाकी थाना अंतर्गत ग्राम सूरी निवासी महबूब अंसारी पिता सैयद अंसारी संध्या के समय अपने घर से किसी का इलाज करने हेतु अपने घर से निकले और वापस नहीं लौटे।जिसके बाद महबूब अंसारी के पिता द्वारा गुमशुदा संबंधित आवेदन दिया गया जिसके बाद इस संबंध में सनहा कर जांच आरंभ किया। दिनांक 13/ 1/22 को महबूब अंसारी के घर वाले से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि महबूब अंसारी को किसी कलाम अंसारी ने फोन कर बुलाया था।कलाम अंसारी सूरी गांव का रहने वाला है परंतु और दूसरी शादी कर लो हरदा गांव में लगभग 7 8 वर्ष पूर्व जा बसा है और कभी-कभी गांव आता है।क्योंकि कलाम अंसारी अपराधी प्रवृत्ति का है और कई बार जेल जा चुका है इसलिए सब को शक हुआ कि यह उसी का काम हो सकता है।जिसके बाद महबूब अंसारी के भाई चचेरा भाई कासिम अंसारी के द्वारा कलाम अंसारी से संपर्क किया गया तो उसके द्वारा बताया गया तुम्हारा भाई मेरे पास है और अगर तुम अपने भाई को जिंदा देखना चाहते हो तो ₹200000 लेकर मेरे बताया जगह पर आ जाना। जिसके बाद अपरत महबूब अंसारी के पिता द्वारा थाना में आकर लिखित आवेदन दिया गया जिसके बाद इस संबंध में पाकी थाना कांड संख्या 05/22 दिनांक 13/ 1/22 धारा _664(a) दर्ज कर कांड अनुसंधान आरंभ किया गया। पुलिस अध्यक्ष के निर्देशानुसार त्वरित अनुसंधान के दौरान गुप्तचर एवं तकनीकी पहुंची जहां पुलिस को आता देख कर अपराधी अपराध महबूब अंसारी को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे जिसके बाद अपराध महबूब अंसारी को सुरक्षित बरामद किया। कांड में शामिल 1. अर्जुन भुइयां उम्रलगभग 22 वर्ष पिता_मुनारी भुइया सा०-गुरुवा थाना लेस्लीगंज जिला पलामू एवं 2. सुधीर भुईयां उम्र लगभग 21 वर्ष पिता-मनबोध भुईयां सा ०-चेतमा थाना -पाटन जिला पलामू को गिरफ्तार किया गया एवं 3. कलाम अंसारी पिता-हबीब अंसारी सा ०-सुड़ी थाना पांकी जिला पलामू एवं वर्तमान पता लोहरदगा झारखंड भागने में सफल रहे।घटना में कुछ और लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है जो आप और हद की देखभाल एवं खाना पहुंचने में मदद करते थे। फरार अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा बताया गया कि कलाम अंसारी सरगना है और हम लोग पैसे के लोभ में इस घटना को अंजाम दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!