वेरावल जीआईडीसी में एक कारोबारी की कार पर फेंका बड़ा पत्थर

 गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है.  एक बड़ी मछली कंपनी के मालिक पर कल दोपहर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है.  जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.  गनीमत रही कि हमले में वाहन में सवार कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।  लेकिन मामले में व्यवसायी द्वारा दो लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है. कार पर बड़ा पत्थर फेंककर किया हमला

 घटना के ब्योरे के अनुसार पिछले दिन कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने प्रसिद्ध मछली कंपनी मरीन के मालिक केनी थॉमस पर हमला किया था.  केनी थॉमस अपनी कंपनी से गिर-सोमनाथ जिले के वेरावल जीआईडीसी में लौट रहे थे।  इसी दौरान सड़क पर दो अजनबियों ने अचानक वाहन पर बड़े-बड़े पत्थर फेंके।  हमले में केनी थॉमस और उनके साथी घायल नहीं हुए।  लेकिन कार पर बड़े-बड़े पत्थर फेंकने से शीशा टूट गया।  पूरी घटना कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पूरी घटना कार के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।  में कैद

 व्यवसायी केनी थॉमस पर हुए इस जानलेवा हमले की पूरी घटना कार के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।  कैमरे में कैद हो गया।  मछली कंपनी के मालिक केनी थॉमस ने हमलावरों के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है.  पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  इस घटना से पूरा सूबा सदमे में है।  अगर सफेद दिन पर इस तरह के घातक हमले होते हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा सवालों के घेरे में है।  लेकिन घातक हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।  प्रथम दृष्टया लगता है कि लूट की नीयत से हमला किया गया है।  हालांकि अब उसके खिलाफ पुलिस जांच ही सामने आएगी।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!