महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शहर के महामाया तालाब में छठ पूजा स्थल पहुंचकर सूर्य देवता का आशीर्वाद लेकर समस्त व्रतियों तथा भक्तजनों को शुभकामनाएं देते हुए उनका भी आशीर्वाद लिया। छठ पर्व में शामिल होकर व्रतियों को उनका व्रत पूरा होने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थाना की।
आज गुरूवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर छठ पर्व के समापन के अवसर पर महामाया तालाब पहुंचकर व्रत करने वाली महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सूर्योपासना का यह अनुपम पर्व छठ आस्था और पवितत्रा का पर्व है। यह प्रकृति की पूजा और पवितत्रा के लिए खास महत्व का पर्व भी है। इस पर्व को व्रतियों द्वारा निर्जला व्रत के रूप में कठोर साधना के साथ मनाया जाता है। उन्होंने सभी व्रतियों को उनका व्रत पूरा होने पर शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थाना की।