फतेहपुर। हस्वा कस्बा के नवनिर्मित खेलकूद पार्क में आज सुबह 10:00 बजे से युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग फतेहपुर के तत्वाधान में खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और यह आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग फतेहपुर द्वारा किया गया जिसकी सूचना पहले से कस्बे समेत आस पास के गांव के खिलाड़ियों को थी और प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चली और प्रतियोगिता में कस्बे समेत आस पास के गांव के बालक तथा बालिका सभी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विकास खंड अधिकारी हसवा शिवपूजन भारती और ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ और 16 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ साथ में लंबी कूद ,कबड्डी ,वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।जिसमें बालक तथा बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और बालकों की तुलना में बालिकाओं ने बाजी मारी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद, रवि तिवारी व्यायाम प्रशिक्षक, अनूप द्विवेदी, रामकुमार सिंह, रामप्रकाश,अतुल सिंह, यासीन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तथा प्रतिभागी मौजूद थे।
कौनैन अहमद फतेहपुर