मितौली खीरी
थाना प्रभारी क्षेत्र की सीतापुर ब्रांच नहर में बहता हुआ शव का बीडियो बायलर हुआ था। सुचना पर पहुंची मितौली पुलिस ने सीतापुर ब्रांच नहर के गांव मडरिया नहर पुल के पास शव को नहर से बाहर निकल कर शव की शिनाख्त कराई।
हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बेहडा मुल्तानपुर निवासी मौर्यध्वज वर्मा का पुत्र प्रियम वर्मा17 वर्ष रविवार ममरी बाजार घर से गया था देर सायं वापिस न आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन मृतक प्रियम का पता नहीं मिली। पिता मौर्यध्वज वर्मा ने हैदराबाद थाने में सोमवार को गुमशुदगी दर्ज कराई।
हैदराबाद थाना क्षेत्र से मेन नहर में बहकर आए प्रियम के शव को मितौली थाना क्षेत्र के गांव मड़रिया नहर पुल के पास से निकलवाया
वीडियो वायरल देखकर परिजनो ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त प्रियम वर्म 17 वर्ष के रूप के रूप की
मितौली पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया।
Riport By-रामू सिंह