सूरजपुर सोमवार 18 ओक्टुबर को जिला पुलिस कार्यालय मे अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। क्राइम मीटिंग मे पुलिश अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने महत्वपूर्ण सूचना संकलं कर कई एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणो मे आरोपियों की गिरिफ्तारी मे सक्रिय रहने पर पुलिस कंट्रोल रूम मे पदस्थ आरक्षक विकास पटेल व चौकी बसदेई मे पदस्थ आरक्षक महेंद्र प्रताप सिंह को प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह देकर इंवेस्टिगटर ऑफ द मंथ से सम्मानित किया तथा पुलिस महिला सहायता केंद्र जरहि भवन के मरम्मत व शुभारंभ कर्याक्रम के दौरान बेहतर कार्य को लेकर एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह व थाना प्रभारी भटगाव किशोर केवट को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान एएसपी मुख्यालय पी. एस. महिलाने, सीएसपी जे. पी भारतेंदु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।
R9 भारत
इमरान अहमद
भैयाथान, सूरजपूर, छत्तीसगढ