धूमधाम से निकाली गई भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा
भरतपुर. कल रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जिले के शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जाटव समाज धूमधाम से उनकी शोभा यात्रा निकाली गई।जिले के कस्बा नदबई के मुख्य बाजार में जाटव समाज की ओर से बैण्ड- बाजे के बीच डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली गई। रेलवे स्टेशन पर उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार द्वारा दीप प्रज्वलित कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। शोभा यात्रा में बैण्ड-बाजे के बीच करीब आधा दर्जन से अधिक आकर्षक एवं मनमोहक झांकियां निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य बाजार में जगह-जगह स्वागत किया गया तो दूसरी ओर शोभायात्रा में समाज के लोग थिरकते हुए शामिल हुए। इससे पहले नवयुवक मण्डल की ओर से बाइक रैली निकाली गई। जिसमें नवयुवक मंडल कार्यकर्ता जयघोष करते हुए शामिल हुए। इस दौरान जाटव समाज अध्यक्ष भरतलाल जाटव, कोषाध्यक्ष रामदयाल जाटव, पूर्व पालिकाध्यक्ष बालमुकन्द बिहारिया, पार्षद परशुराम बिहारिया व उदयसिंह, पूर्व पार्षद तेजपाल जाटव, बाबूलाल पार्षद, श्याम सुन्दर सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे