छतरपुर प्रखंड में कई जगहों पे डाँ भीम राव आम्बेडकर जी की 133 जयंती मनाई गई

R9भारत से सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट छतरपुर पलामू

छतरपुर प्रखंड में कई जगहों पे डाँ भीम राव आम्बेडकर जी की 133 जयंती मनाई गई

आपको बताते चले की छतरपुर प्रखंड स्तरीय छतरपुर प्रखंड के बारा फुलवारी मैदान में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती समारोह मनाई गई।
जिसमें छतरपुर के विभिन्न गांव से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ,

शोभा यात्रा युवा समाजसेवी सह युवा एकता मंच की अध्यक्ष संदीप सरकार जी उपस्थित हुए।

साथ-साथ अन्य कई सम्मानित जनप्रतिनिधि समाजसेवी, भी उपस्थित रहे।
युवा एकता मंच के अध्यक्ष संदीप सरकार ने कहा की बाबा साहब के विचारधाराओं पर चलने के शिक्षित करो, संगठित रहो, और संघर्ष करो इन तीन मूल मंत्रों का आज के दौर में हमारे सभी वर्ग के साथियों को ग्रहण करने होगी, शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जो आने वाला समय में क्रांति एवं परिवर्तन ला सकता है।
मंच पर राजद पूर्व प्रत्याशी विजय राम, DSP राम लाल राम, समाजसेवी अरविंद गुप्ता, मोहन जायसवाल, मुखिया चराई मुखिया रविंद्र राम, मुखिया राजेश्वर राम, राम जन्म राम श्रवण राम, डा० बसंत ज्योति, डॉ अजय कुमार, सहित अन्य कई सम्मानित समाजसेवी एवं हजारो की संखया में ग्रामीण जनता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!