“स्वच्छता ही सेवा” अभियान की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

भरतपुर

“स्वच्छता ही सेवा” अभियान की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

10 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता कैम्पेन

साफ सफाई में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली नगरपालिका व ग्राम पंचायत को नवाचार के रूप में दिए जाएंगे 2 लाख..

भरतपुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों की बैठक जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें जिले के सभी शहरी निकाय एवं पंचायत समितियों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सभी निकाय अवैध कचरा पॉइंट को चिन्हित कर भारत सरकार के पोर्टल पर 10 दिसम्बर के बाद जीयो टैग करते हुये अपलोड करें उसके बाद सम्पूर्ण परिसर की साफ-सफाई एवं परिवर्तन के फोटो अपलोड कर आमजन को भी अभियान में भागीदारी के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति मुख्यालयों में इस प्रकार के कचरा पॉइंटों को चिन्हित कर स्थाई रूप से हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने 10 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कैम्पेन चलाकर सभी शिक्षण संस्थाओ, सरकारी कार्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी निकायों में पार्कों, चौराहों, जल स्रोतों, आवासीय कॉलोनियों में साफ-सफाई के साथ परिवर्तित स्थान को स्थाई रूप से साफ रखने का प्लान बनाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने सभी विभागों को राजकीय कार्यक्रमों के दौरान उपयोग में ली गई सामग्री को रीसाईकिल व रीयूज करते हुये सम्पूर्ण क्षेत्र को कार्यक्रम सम्पन्न के बाद साफ करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्रेष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, आमजन, शिक्षण संस्थाओं को नकद पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान साफ सफाई के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ट नगरपालिका को 2 लाख तथा ग्राम पंचायत को 2 लाख रूपये नवाचार के रूप में दिये जायेंगे। बैठक में सीईओ जिला परिषद डॉ. वीरेन्द्र सिंह, आयुक्त नगर निगम रिछपाल सिंह बुरडक, प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, डीएसओ भावना शर्मा, जिले के सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!