अधिक दर पर खाद बेचने की शिकायत पर कृषि विभाग ने जारी किया नोटिस

 

 

धरमपुरा वार्ड में अधिक दर पर खाद बेचने की किसान की शिकायत पर कृषि विभाग ने संबंधित कृषि केंद्र संचालक को नोटिस जारी कर इसका जवाब मांगा मालूद ग्राम में रहने वाले किसान आशीष साहू द्वारा कृषि विभाग अधिकारी को शिकायत सौंप कर धरमपुरा स्थित ,,कांति कृषि केंद्र,, के संचालक द्वारा अधिक दर पर खाद बेचे जाने की शिकायत करते बताया गया था कि खेत के लिए यूरिया, डीएपी ,पोटाश ,सल्फर और पाउडर खाद ,,कांति कृषि केंद्र ,,धर्मपुरा से लिया था जिसके एवज में संबंधित फर्म द्वारा कच्ची रसीद बिल देकर यूरिया की निर्धारित शासकीय दर से अधिक बिल थमाया गया था शिकायतकर्ता ने शिकायत पत्र में बताया कि 265 में मिलने वाली यूरिया खाद को ₹400 से अधिक कीमत पर विक्रय किया जाता है जिसका कच्चा बेल कांति कृषि केंद्र के दुकानदार द्वारा दिया जा रहा है इनके द्वारा खैरागढ़ में जमकर खाद की कालाबाजारी किया जा रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है कालाबाजारी का खेल विक्रेताओं द्वारा बेखौफ होकर किया जा रहा है विक्रेता किसानों को 400रुपए में बिक्री करके कालाबाजारी कर रहे हैं जबकि शासन की ओर से यूरिया लगभग 50 किलो वजन की बोरी ₹265 में निर्धारित की गई है यही बोरी दुकानदार को इससे कम कीमत में मिलती है मगर किसानों को पूरे खेरागढ़ तहसील में खड़ा रहा है किसानों को लूटने के लिए खाद के थोक विक्रेताओं ने एक रणनीति के तहत यहां योजना बनाई हैं
इन जगहों पर हो रही है कालाबाजारी धड़ल्ले से प्रशासन मौन
खैरागढ़ शहर सहित पाडादाह मूढिपार, जालबांधा ,बढ़ई टोला ,डोकराभाठा, बाजार अतरिया, बिजलदही, सहित अन्य जगह पर खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है
विभाग के कर्मचारियों को कृषि कृषि केंद्र में निगरानी रखने के लिए आदेश दे दिया है अनावश्यक रूप से वह अधिक दाम पर खाद बेचे जाने पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है
सीपी नायक एसडीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!