सूर्यकला रामजी फाउंडेशन का जिला स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न

सूर्यकला रामजी फाउंडेशन का जिला स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न

कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रसिद्ध सर्जन डा.शशिभूषण शर्मा ने रिबन काटकर और हरी झंडी दिखाकर किया

कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य लोग रहे मौजूद | बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण कर बढ़ाया हौंसला

मटिहानी (बेगूसराय)
सूर्यकला रामजी फाउंडेशन आए दिन समाज में कुछ न कुछ ऐसा सामाजिक कार्य करती रहती है जिससे समाज के लोग लाभान्वित होते हैं और समाज को एक नई दिशा भी मिलती है | इसी कड़ी में लोगों को साइक्लिंग के प्रति जागरूक करने और स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से इस संस्था ने जिले के मटिहानी प्रखंड स्थित आर.के.एल उच्च विद्यालय मैदान में रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध सर्जन डा.शशिभूषण शर्मा और मटिहानी प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ सिंह ने रिबन काटकर और बच्चो को हरी झंडी दिखाकर किया |
प्रतियोगिता में जिले के कोने कोने से आए लगभग 400 लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया जिसमे लड़कों के ग्रुप में प्रथम पुरस्कार बभनगामा निवासी प्रशांत कुमार को पैनेसिया हॉस्पिटल के तरफ से डा.बीरेंद्र कुमार ने नई साइकिल प्रदान की तो दूसरी तरफ लड़कियों के ग्रुप से रजौरा के साइंटिफिक कोचिंग की छात्रा गंगा कुमारी को धृति जीवन हॉस्पिटल के तरफ से डा.धीरज कुमार ने नई साइकिल पुरस्कार के रूप में सौंपा |
कार्यक्रम में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के विशेष आग्रह पर आमंत्रित अतिथियों में डा.शशिभूषण शर्मा, डा.अनामिका, डा. बलवन, डा.धीरज कुमार, डा.बीरेंद्र कुमार,प्रमुख विश्वनाथ सिंह,संजय चौधरी,भोला सिंह(रिटायर्ड एसडीओ) जगत किशोर प्र.सिंह,रामाश्रय ठाकुर सहित हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों को पुरस्कृत किया |
इस संबंध में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की हमारी संस्था अपने शुरुआती दिनों से ही जनकल्याण हेतु कुछ न कुछ कार्यक्रम करती रहती है और आगे भी करती रहेगी |
मौके पर संस्था से जुड़े सक्रिय सदस्यों में मुख्य रूप से बिकास झा,चंदन ठाकुर,संजीव कुमार,अंकज कुमार,अभिजीत कुमार सहित दर्जन भर सदस्यों की भूमिका अहम रही

|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!