बलरामपुर से इस वक्त की बड़ी खबर

  • बलरामपुर से इस वक्त की बड़ी खबर
  • श्रावस्ती लोकसभा से समाजवादी पार्टी का बदल गया समीकरण।
  •   बसपा पार्टी के पूर्व सांसद शिरोमणि वर्मा का टिकट काट कर Dhirendra Pratap Singh   “धीरु सिंह” को मैदान में उतारा।
  • पूर्व सांसद शिरोमणि वर्मा पर लोगों का आरोप रहा की पार्टी ने बाहरी प्रत्याशी   चुनाव मैदान में उतार कर अच्छा नहीं किया ।

 

 

 

हालांकि शिरोमणि वर्मा के टिकट को काटकर जमीनी नेता व स्थानीय  पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह को सपा से टिकट मिलने से श्रावस्ती लोकसभा का चुनावी समीकरण काफी दिलचस्प हो गया है ।

 

धीरेन्‍द्र प्रताप सिंह धीरू,भारत के उत्तर प्रदेश की पंद्रहवी विधानसभा सभा में विधायक रहे।

 

2007 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के बलरामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा की ओर से चुनाव में भाग लेकर शानदार जीत दर्ज की।

 

उसके बाद 2010 में उनकी पत्नी श्रीमती सविता सिंह गोंडा ~ बलरामपुर से विधान परिषद सदस्य (MLC) का चुनाव लड़ी और प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की उनका कार्यकाल 2010 – 2016 तक रहा।

 

बलरामपुर सदर आरक्षित हो जाने के कारण   विधानसभा उतरौला से चुनाव लड़े और मात्र 470 वोटों से चुनाव हार गए पर इनका पुराना रुतबा आज भी जारी है।

 

वर्तमान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव है और श्रावस्ती लोकसभा से 2024 की तैयारी में जुटे है,धीरू सिंह की गिनती अवध के मजबूत नेताओ में की जाती है।

 

R9 भारत बलरामपुर से ब्यूरो सुशील श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!