शादी का सब्जबाग दिखाकर शादी से इंकार करने पर युवती लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ रायगढ़ से ब्यूरो चीफ महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

● शादी का सब्जबाग दिखाकर शादी से इंकार करने पर युवती लगाई फांसी…..

● मर्ग जांच में मृतिका को उसके प्रेमी द्वारा प्रताडित करने के मिले साक्ष्य…..

● #कोतरारोड़ थाना प्रभारी आरोपी युवक को “आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के अपराध” में गिरफ्तार कर भेजे रिमांड पर…..

रायगढ़ । महिला संबंधी अपराधों पर संवेदनशील एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर थाना कोतरारोड़ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कलमी में युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा त्वरित मर्ग की जांच करते हुए युवती को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी युवक रघुनाथ राणा (25 साल) पुसौर को अपराध पंजीबद्ध के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर आज सुबह न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

घटना के संबंध में मर्ग जांच दौरान जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाली युवती (मृतिका उम्र 22 वर्ष) के परिजन और गवाह बताये कि लड़की करीब 03 माह पहले आई.टी.आई. में कम्प्युटर कोर्स करने रायगढ़ गई थी जो बोइरदादर किराये मकान में रहती थी । घटना के नवरात्रि के समय लड़की छुट्टियों में घर आयी तो बताई कि रायपाली पुसौर में रहने वाले रघुनाथ राणा और वह एक-दूसरे से प्रेम करते हैं, लड़की उसी से शादी करने की इच्छा जताई और उसी के साथ कोयाडीपा कलमी में किराये में साथ रहना बतायी थी । लड़की के घर परिवारवाले लड़के के घर जाकर उसके माता पिता से शादी की बात करेंगे बोले थे । लड़की खुश थी, इसी बीच लड़का रघुनाथ राणा शादी करने से मना कर लड़की को उसके घर जाने के लिए विवश करने लगा । दोनों के बीच दिनांक 06.10.2022 को शादी कर पत्नि बनाकर रखने की बात को लेकर रात में झगडा विवाद हुआ, रघुनाथ राणा के द्वारा शादी करने से इंकार कर प्रताडित करने पर क्षुब्द होकर लड़की लड़के के किराये के मकान में फांसी लगाकर फौत हो गई । पी.एम. रिपोर्ट में भी मृतिका की मृत्यु का कारण सुसाईडल होना लेख किया गया । दिनांक 19.10.2022 को थाना प्रभारी कोतरारोड़ मर्ग जांच उपरांत आरोपी रघुनाथ राणा पर आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने का अपराध दर्ज कर आरोपी युवक के अन्यत्र फरार होने के पूर्व अपने स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी रघुनाथ राणा पिता रामरतन राणा उम्र 25 वर्ष मूल निवासी रायपाली थाना पुसौर हाल मुकाम कोयाडीपा थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । मर्ग जांच, आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव, सउनि सोहन साहू, कुसुम कैवर्त, आरक्षक जग मोहन ओग्रे, अभिषेक द्विवेदी, राजेश खांडे, गोविद पटेल, पितांबर प्रधान, महिला आरक्षक आशा सिदार की प्रमुख भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!