वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में जनपद में चला इवनिंग स्टॉर्म (तूफान)अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में जनपद में चला इवनिंग स्टॉर्म (तूफान)अभियान जिसके अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,18 वाहन सीज व 15 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा जनपद में सघन वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत रुद्रपुर व काशीपुर सेक्टर में पुलिस द्वारा निम्नवत कार्रवाई अमल में लाई गई-
1.एमवी एक्ट- कुल 266।
2.सीज-18।
3.कोर्ट- 23।
4.81 पुलिस एक्ट – 80।
5.185 एमवी एक्ट – 15 अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ।

जनपद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहनों में रखे गए बेसबॉल बैट ,लाठी डंडों को भी जब्त करने की कार्यवाही अमल में लाई गई व वाहनों में लगी गई काली फिल्मों को भी उतारा गया व 15 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। जनपद में सघन चेकिंग अभियान लगातार किया जाएगा व कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।एक प्रतिष्ठान के सामने भारी मात्रा में शराब पिलाई जा रही थी जिस पर पुलिस द्वारा टोकने पर प्रतिष्ठान के मालिक ने
पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई व बदतमीजी की पुलिस में मालिक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट by Ramraja sharma ( U.S. NAGAR)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!