उधारी रूपये नहीं देने से नाराज युवक महिला के सब्जी ठेले में लगाया आग.

छत्तीसगढ़ रायगढ़ से ब्यूरो चीफ महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

● उधारी रूपये नहीं देने से नाराज युवक महिला के सब्जी ठेले में लगाया आग….

● #चक्रधरनगर पुलिस आरोपी को आगजनी के अपराध में की गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर….

रायगढ़ । #चक्रधरनगर पुलिस द्वारा सब्जी बेचने वाली महिला के ठेले में आग लगाकर क्षति पहुंचाने वाले युवक पर तत्काल आगजनी की कार्रवाई कर आरोपी मोटू उर्फ राजकिशोर भुईंहर को हिरासत में लिया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिकआज दिनांक 10.11.2022 को थाना चक्रधरनगर में श्रीमती रजनी देंवांगन पति दुर्गेश देवांगन उम्र 27 वर्ष, अम्बेडकर आवास आई.टी.आई. कालोनी रायगढ़ आगजनी के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के सामने सब्जी दुकान लगाकर सब्जी बेचने का कार्य करती है । दिनांक 07.11.22 के रात्रि करीबन 10.00 बजे अपने पति के साथ दुकान को बंद कर रही थी । तभी मोटू उर्फ राजकिशोर भुईंहर आया और पति दुर्गेश उर्फ पिंटु देवांगन से एक हजार रूपये उधारी मांगा जिसे उधारी रूपये देने से इंकार किये । उसी समय मोटु उर्फ राजकिशोर धमकी देते हुये बोला कि “तुम्हारे दुकान को आग लगाकर बर्बाद कर दुंगा । “ दिनांक 08.11.22 को सुबह करीबन 4.30 बजे दोनों पति-पत्नी दुकान आये तो देखे सब्जी दुकान पूरी तरह जल कर राख हो चूका था । रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध धारा 436 भादवि का अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज के निर्देशन में थाने के प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन हमराह स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी में आईटीआई कालोनी, बेलादुला की ओर रवाना हुयेऔर शीघ्र ही आरोपी मोटू उर्फ राजकिशोर भुईंहर पिता सहदेव भुईंहर उम्र 23 साल निवासी बेलादुला खर्राघाट माली भवन के पास थाना चक्रधरनगर की पतासाजी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाये जिसे आज आगजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!