झिरन्या मध्य प्रदेश के बंजारा समाज के मंगलम पवार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए, एवं राहुल गांधी का किया स्वागत
झिरन्या। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के बंजारा समाज के नेतागण भी शामिल हुए। उन्होनें बुलढाणा जिले के बालापुर से शेगाव तक की भारत जोड़ो यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें ऑल इंडिया बंजारा संघ मुंबई के राष्ट्रीय महासचिव मंगलम पंवार, प्रदेश अध्यक्ष भीमसिंह राठौड़, विमुक्त एवं घुमंतू प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष धनराज चौहान, इंदौर जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री अजय शर्मा और युवा नेता रूपेश चौहान हैं। उनके साथ राहुल जी की टीम के सदस्य एवं बंजारा समाज के राष्ट्रीय नेता बेल्लीया नाईक भी थे। उन्होनें बताया कि सभी प्रांतों में बंजारा समुदाय का भारी समर्थन मिल रहा है और सभी स्थानों पर समाज जन उनका भावभीना स्वागत कर रहें है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयराम रमेश, विधायक प्रणिता सुशील कुमार शिंदे और कन्हैया कुमार भी उपस्थित थे। प्रदेश के उक्त नेता गण गुरुवार की शाम राहुल जी के रात्रि विश्राम कैंप पर भी पहुंचे थे। भारत यात्रा में उपस्थित बंजारा समाज के नेतागण। राहुल गांधी बालापुर से शेगाव जाते हुए.
R9 भारत न्यूज़ रिपोर्टर
राहुल राठौर