मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार राज्य के लोक सेवा कर्तव्यों को संभाला

Riport By-दिनेश जाखेसरा

भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में दादा भगवान, सीमांधर स्वामी का पूजन कर साहूजन हिताय साहूजन सुखाय की कामना के साथ कार्यभार ग्रहण किया.

मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने भी शिरकत की

आज से पूरी कैबिनेट ने कार्यभार संभाल लिया है

 

विधानसभा चुनाव में मंगलवार को भारी जनसमर्थन मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली. 13 दिसंबर की सुबह शुभ मुहूर्त में, समारोह हुआ*।
भूपेंद्र पटेल ने आज से मुख्यमंत्री कार्यालय में पूज्य दादा भगवान के श्रीचरण और सीमंधर स्वामी की प्रतिमा पर अर्पण कर प्रदेश की लोकसेवा का दायित्व संभाला है।

दादा भगवान, सीमांधर स्वामी का पूजन
दादा भगवान, सीमांधर स्वामी का पूजन

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित प्रदेश मंत्रिमंडल के नवनियुक्त मंत्री भी हुए पूजन-अर्चन में शामिल
* मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी द्वारा दिए गए ‘सौना साथ, सौना विकास, सौना विश्वास और सौना प्रयास’ के आदर्श वाक्य के साथ समूचा मंत्रिमंडल। उन्होंने 13 दिसंबर से अपना पदभार ग्रहण किया है।
मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई दी और राज्य के सतत विकास में उनके निरंतर योगदान के लिए शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!