सहरसा में मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों लोगों के बीच खिचड़ी का प्रसाद का वितरण किया गया है…

Report by –  गौरव कुमार

सहरसा में मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों लोगों के बीच खिचड़ी का प्रसाद का वितरण किया गया है यह कार्यक्रम शहर के सब्जी मंडी स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर गेट पर की गई है । जिसका आयोजन सब्जी व्यवसाय संघ के द्वारा पिछले 17 सालों से किया जा रहा है

आपको बता दें कि मकर संक्रांति पर्व को लेकर जहां एक तरफ धूम मची हुई है वहीं कई जगह पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया जा रहा है सहरसा में सब्जी व्यवसाय संघ के द्वारा पिछले 17 सालों से सब्जी मंडी स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के गेट पर भव्य खिचड़ी प्रसाद का वितरण करने का सिलसिला जारी है ।

कार्यक्रम में मौजूद सब्जी व्यवसाय संघ के सदस्य योगेश कुमार भगत, जिला अध्यक्ष कैलाश प्रसाद व उपाध्यक्ष नवीन सिंह राजू चौधरी ने बताया कि वह पिछले 17 सालों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक हम लोग प्रसाद का वितरण कर रहे हैं सुबह 8:00 बजे से देर शाम तक यह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें 56 प्रकार के आइटम प्रसाद में डाले जाते तकरीबन 8 से 10 क्विंटल चावल की खिचड़ी बनती है जिसमें पनीर के साथ-साथ अनेकों प्रकार के सब्जी डाले जाते हैं जो खाने में काफी स्वादिष्ट होता है श्रद्धालु जितना चाहे उतना खा सकते हैं वहीं कई श्रद्धालु जहां प्रसाद को घर भी ले जाते और अपने परिवार के सदस्य को भी खिलाते है हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर यह कार्यक्रम चला रहा है तमाम सब्जी व्यवसाय संघ के द्वारा यह कार्यक्रम की जाती है लगभग 25 हजार श्रद्धालु इस प्रसाद को ग्रहण करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!