लछमीनरायण यज्ञ का समापन तथा भंडारा

Riport By- प्रभुनाथ सिंह

बलिया जिले के ठेकहा गांव मे महा लछमीनरायण यज्ञ का समापन तथा भंडारा आज नौवे दिन पर समाप्त हो गया इसमे अयोध्या से रामलिला वाले आए हुए थे तथा प्रवचन कर्ता भी बाराणसी से बुलाए गए थे।करीब दस हजार लोगो को प्रसाद गरहण कराया गया इस यज्ञ का कार्यकर्ता किरन शंकर चौबे,शम्भूनाथ सिंह,बच्चाकमकर,मोहन साधु बीन,राधेश्याम यादव,अरविंद सिंह,जितेन्द्र शर्मा श्री प्रकाश चौबे गोल्डूसिह बिजय सिंह हृदयानन्दसिह
जितेन्द्र कुमार सिंह सत्यनारायण सिंह किरपा
शंकर चौबे मिथलेश सिंह किशोर राम ने डुगडुगी पीटकर गांव के नवयुवको को बुलाकर यज्ञ मे भाग लेने के लिए प्रेरित किया वही समाजसेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ मुटुर सिंह द्वारा रामलिला का पुरा खर्च दिया गया इसमे गांव के नवयुवको ने तन-मन से मेहनत कर यज्ञ को सफलतापूर्वक समापन करा दिया गया। इस दौरान हर गांव के पुरूष,महिलाओ का तांता परिक्रमा करने मे लगा रहा इसमे ज्यादा महिलाओ ने हिसा लिया।
फिर श्री श्री 1008 रामानंद दास जी को भी श्रद्धा पूर्वक विदाई किया गया गांव के पुरुष तथा महिलाओं में उत्साह देखा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!