उतरौला के टाइनी टाट्स इण्टर कालेज स्कूल में मनाया गया अश्रुपूरित विदाई समारोह।

उतरौला के टाइनी टाट्स इण्टर कालेज स्कूल में मनाया गया अश्रुपूरित विदाई समारोह।

R9 भारत उतरौला से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट

उतरौला (बलरामपुर)
स्थानीय टाइनी टाट्स इंटर कालेज में बुधवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी में शामिल कक्षा आठ,नौ व ग्यारह के छात्र व छात्रों ने दसवीं व बारहवीं के छात्र व छात्रों को विदाई दी। इस दौरान बच्चो के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले छात्रों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। फिर उन्हें कार्यक्रम स्थल पर ससम्मान पहुंचाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने विद्यालय में बिताए गए अनुभव को साझा किया। फेयरवेल पार्टी में शामिल छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं खूब तालियां भी बटोरीं।विदाई पार्टी के दौरान शिक्षक एवं छात्र/ छात्राओं की आंखें भर आईं। प्रिंसिपल मनीष कुमार सिंह का भी गला बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते समय भर गया।
शिक्षक मोजीज हैदर अपने आंसू नहीं रोक सके। पार्टी के दौरान माहौल कभी खुशी तो कभी ग़म का नजर आया। शिक्षक कामेश्वर दत्त तिवारी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बनने की सलाह दी। शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने एक शेर से अपनी बात कही कि आंखों में नींद बहुत है, सोना नहीं है, यही एक समय है, उसे खोना नहीं है। उन्होंने बच्चों को अपने चरित्र को लेकर सजग रहने की अपील की। शिक्षक अंगद कुमार ने कहा कि अब आप लोग जीवन में प्रगाति के पथ पर आगे बढ़ने जा रहे है तो अपनी जड़ों यानि अपने माता-पिता को कभी ना भूले जिन्होनें आपके भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए अपने जीवन में अनेक बलिदान दियें है। शिक्षक रवि कुमार ने कहा कि जीवन में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन बहुत महत्वूपर्ण हैं। उन्होने बच्चों को अपने जीवन में अनुशासित रहने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने कहा कि आप सभी बच्चे अपने गुरुजनों व बड़ों से सीख लेकर अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहे एवं जीवन में सीखना कभी ना छोड़े। डायरेक्टर सैफ अली ने सभी छात्र-छात्राओं को राष्ट्र निर्माता कहकर सम्बोधित किया व बच्चों से आग्रह किया कि वे किसी भी क्षेत्र में जायें अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करें और देश हित के कार्यो के लिए हमेशा तैयार रहे।अपनी कड़ी मेहनत व लगन से देश व विद्यालय का नाम रोशन करें आगे उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि हमारे बच्चे भविष्य में अपनी कड़ी मेहनत व लगन से देश व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। अंत में प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथ्य आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल की सबसे कीमती सम्पति होती है उस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं। अगर छात्र ही न हो तो हमारा स्कूल इनके बिना अधूरा है। छात्रों से ही स्कूल की शान बढ़ती है और वह स्कूल कहलाता है। लेकिन छात्रों को अच्छी शिक्षा देने में शिक्षकों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। मैं गर्व से कह सकता हूँ कि मेरे स्कूल के सभी छात्र छात्राएं समय के पाबंद, संस्कारी और एक जिम्मेदार नागरिक है। छात्रों को इतनी अच्छी शिक्षा देने का पूरा श्रेय मेरे विद्यालय के सभी शिक्षकगणों को जाता है।आशा करता हूँ जैसे इन्होंने हमारे विद्यालय का नाम रोशन किया है वैसे ही ये जिस भी संस्थान, इंडस्ट्री या जिस भी क्षेत्र में जाएँ, वहां भी ये ऐसे ही नाम रोशन करें और अपना भविष्य उज्जवल बनाये।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अनिल कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, महेश कुमार, शिव शंकर गुप्ता, फजल अब्बास, राशिद अब्बास, बृजभूषण मिश्रा,भूपेंद्र सिंह, रेखा मैडम, रानी मैडम, प्रियंका मैडम, माधुरी मैडम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
21:54