योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले – पूर्व विधायक चौहान

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिले – पूर्व विधायक चौहान

संवाददाता इदरीश विरानी

 

भीमपुर–विकास की लहर हर गांव हर शहर को लेकर निकाली जा रही विकास यात्रा भैसदेही विधानसभा के विकासखंड भीमपुर के गधाखार से आज सुरुवात की गई जिसमें यात्रा के विधानसभा प्रभारी जनपद अध्यक्ष भीमपुर भैयालाल इरपाचे पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान जनपद उपाध्यक्ष प्रेमलता कासडे मंडल अध्यक्ष अनिल उइके जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ महेंद्र सिंह चौहान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ गांव-गांव तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाते हुए ग्रामीण जन समुदाय को जानकारी प्रदान कर रहे हैं यात्रा में संबोधन में पूर्व विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे वह राज्य की शिवराज सिंह चौहान की सरकार हो या फिर केंद्र की नरेन्द्र भाई मोदी की सरकार दोनों का उद्देश्य है अंतिम व्यक्ति को प्रत्येक योजना का लाभ मिले क्योंकि हमारी पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का नारा ही था अंत्योदय का और सरकार ने उसको भलीभाँति करके दिखाया है आज हर एक योजना का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिल रहा है वंही जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे ने कहा की झूठ बोलकर कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार तो बना ली थी लेकिन सच्चाई तो सच्चाई होती है झूठ कभी ज्यादा दिन नही चलता और कमलनाथ की सरकार 15 महीने में चल बसी 2 लाख का झूठा वादा देकर हमे गुमराह किया हमारे किसान भाइयों को धोखा दिया हमारे गरीब आदिवासी भाइयो को धोखा दिया सम्बल योजना बंद कर दी लेकिन आज वापस सरकार ने हमे वह सारी योजना का लाभ हमे दिया है और आज हर एक हमारे भाई बहन सब हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से खुश हैं सबको अपना अधिकार मिल रहा है विकास यात्रा गधाखार,पाठ रैयत, बेला,कुटंगा,पलासपानी,खामापुर तक पहुंची विकास यात्रा में रमेश राठौर, स्यामाजी यादव,अशोक बिशोने,भैयालाल धिकारे, स्यामलाल इरपाचे, जनपद सदस्य, सुमित्रा इवने, सुमरती कवडे,मिरकाय बारस्कर,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजुल विकलसिंह बैस,महामंत्री संदीप यादव,दिलीप परते, शंकरलाल चौहान,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड भीमपुर की नावँकुर संस्था से अध्यक्ष परामर्शदाता लवकेश मोरसे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर सुश्री कंचन वास्कले, सियाकांत बरखाने, बी सी आवास तानसिंह सिसोदिया,इंद्रजीत आजाद कश्यप सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!