आकाशी बिजली गिरने से एक बैल की हुई मौत मोटर साइकिल पर गिरी बिजली जलकर खाक
बाल बाल बचे परिवार
दामजीपुरा से संवाददाता इदरीश विरानी की खास खबर
भीमपुर विकासखंड के ग्राम घोघरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में रखी मोटरसाइकिल पर आकाशीय बिजली गिरने से जलकर खाक हो गई वही ग्राम रातामाटी में बिजली गिरने से एक बैल की भी मौत हो गई घटना आज शाम की घटना रिमझिम पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसमे घोघरा टेकडा मोहले में करीब 6 परिवार के घर थे जिसमे एक परिवार की झोपड़ी पर बिजली गिरी जिसमे मोटर साइकिल जल के ख़ाक हो गई बताया जा रहा भगवान की दुवा से घर में और भी सदस्य थे मगर बच गए मोटर साइकिल पूरी तरह से जल के ख़ाक हो गई मिली जानकारी अनुसार मोटर साइकिल मालिक अनिल पिता सूक्कल उईके 35 वर्ष घोघरा टेकड़ा मोहले का निवासी है जिसकी मोटर साइकिल जल के ख़ाक हो गई वही आकाशीया बिजली गिरने पर ग्राम रातामाटी में मनाज़ी के बैल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई