नावाजयपुर थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति कि बैठक हुई संपन्न

पलामू जिला के नावाजपुर थाना परिसर में दिन शनिवार को नावजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार रजक के नेतृत्व में होली पर्व को लेकर नावजयपुर थाना क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि व हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के उपस्थिति में शांति समिति का बैठक किया गया। जहां पर नावजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार रजक ने होली के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व हर साल की तरह इस साल भी शांति और सौहार्द से मनाए और किसी भी तरह की अफवाह में ना पड़े और ना ही अफवाह फैलाने दे अगर इस तरह की कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने की प्रयास करता है तो उन्हें चिन्हित कर तुरंत थाना को सूचित करें ताकि समय पर कानूनी कार्रवाई की जाए उन्होंने यह भी कहा कि नावाजयपुर थाना परिसर से होली त्यौहार को लेकर अपने क्षेत्र में सभी जगह पर जवानों के माध्यम से पेट्रोलिंग की जाएगी व अफवाह फैलाने वाले पर पैनी नजर रखी जाएगी वहीं दूसरी ओर होली पर्व त्यौहार के लेकर शांति समिति की बैठक मे मुख्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई वही एक दूसरे को रंग लगाकर खुशी इजहार किया गया मौके पर थाना SI विजय कुमार ASI लक्ष्मण यादव जिला परिषद प्रतिनिधि नांद यादव नावाखास पंचयात के मुखिया मनोज कुमार महूलिया पंचयात के मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार पंचकेडिया पंचयात के मुखिया प्रतिनिधि भारत मांझी कसवाखड़ पंचयात के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह नावाखास पंचयात के पूर्व मुखिया चंद्रदेव सिंह भाजपा नेत्री पिंकी विश्वकर्मा वीरेन्द्र राम,रामप्रवेश सिंह,गोपाल प्रसाद विनय राम,मनोज यादव राजेन्द्र साव बृजेश कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!