बच्चे बच्चियों को आनंददाई वातावरण देने के लिए शिक्षकों ने ली निपुण प्रतिज्ञा…

बच्चे बच्चियों को आनंददाई वातावरण देने के लिए शिक्षकों ने ली निपुण प्रतिज्ञा

वर्ष 2027 तक तीसरी कक्षा के अंत तक बच्चों में पढ़ने, लिखने और अंक गणित सीखने की क्षमता विकसित करने हेतु शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विपरपुर परिक्षेत्र के शिक्षकों ने निपुण प्रतिज्ञा की शपथ ली। ज्ञात हो कि इस योजना का क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर शिक्षकों ने स्कूल को आनंदपूर्ण और अनुभव द्वारा सीखने के लिए आनंददाई स्थान बनाने तथा प्रत्येक बच्चे को सरस और सार्थक शिक्षा देने की शपथ लेते हुए बच्चों को अपनी भाषा बोलने, सवाल पूछने और खुलकर खेलने की बात कही। प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने प्रत्येक शिक्षक से इस अभियान के अंतर्गत आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए अभी से प्रयास करने को कहा।
निपुण भारत मिशन के राज्यस्तरीय संदर्भ व्यक्ति अतुल चौहान ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत शिक्षक क्षमता निर्माण, शिक्षण सामग्री के विकास के साथ बच्चों की प्रगति पर नजर रखने हेतु नई शिक्षा प्रणाली में विशेष जोर दिया गया है। इसमें शिक्षकों से लिंग पक्षपाती कथनों पर ध्यान देने, बच्चों को अपनी रूचि का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने तथा पहली पीढ़ी के विद्यार्थियों पर अतिरिक्त ध्यान देने का कार्य किया जा रहा है। प्रतिज्ञा में बच्चों को बुनियादी शिक्षा कौशल हासिल करने के लिए अनुकूल वातावरण देने के लिए स्कूल स्टाफ द्वारा विशेष प्रयास करने की बात कही गई। इस अवसर पर पीईईओ परिक्षेत्र के शिक्षकों सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने इस मिशन के अंतर्गत पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की प्रतिज्ञा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!