संगोष्ठी – टी बी बीमारी से सम्बधित जागरूकता

Report By-इस्तियाक अहमद

03 जुलाई , 2023 को प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा की अध्यक्षता में जिला TB पदाधिकारी बोकारो के टीम की सहभागिता से जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन शिक्षकों , कर्मियों व विद्यार्थियों की उपस्थिति मे जंतुशास्त्र सभागार में किया गया ।

जागरूकता संगोष्ठी से पूर्व पांच TB रोगियों को पोषण संबंधी पोषाहार वितरण किया गया । महीने के अंत में कॉलेज परिवार के सदस्यों की आर्थिक सहभागिता से महीने भर का पोषाहार पांच TB मरीजों को दी जाती है ।

प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा ने कहा कि
निक्षय पोषण योजना देश के प्रधानमंत्री ने TB ग्रसित लोगों के लिये शुरू किया है । बहुत सारे ऐसे मरीज हैं जो अच्छी खुराक के अभाव में दम तोड़ देते हैं । कई मरीज की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती है वह दवाओं के साथ ही पौष्टिक आहार पर भी खर्च कर सकें ।

District TB Officer , Bokaro डॉ S M Zafarullah ने बतलाया कि कुपोषण , एड्स , मधुमेह , शराब और तम्बाकू ऐसे कारक हैं जो TB से पीड़ित व्यक्ति को प्रभावित करते हैं ।

हेमंत कुमार झा District Programme Coordinator ने कहा TB की बीमारी अधिकतर अस्वास्थ्यवर्द्धक परिस्थितियों में रहने वाले लोगों को शिकार बनाती है । धुल कण इलाको में भी TB के रोगियों मे इजाफा देखने को मिलती है । सरकार ने 2025 तक देश सहित जिला को TB रोग से मुक्त करने के लिये निक्षय पोर्टल लांच किया है । TB के सभी संभावित कारणों , लक्ष्णों , रोकथाम के उपायों पर सविस्तार चर्चा की ।

अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे । जागरूकता ही सुरक्षा की पहली शर्त है । मंच संचालन राजनीति विज्ञान की डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की ने किया , धन्यवाद ज्ञापन प्रो गोपाल प्रजापति ने किया ।

संगोष्ठी कार्यक्रम मे डॉ S M Zafarullah ( District TB Officer , हेमंत कुमार झा ( District Programme Coordinator ) , नितिन कुमार सिंह ( PPM Coordinator ) , इंद्रदीप कुमार ( STLS ) , विवेक कुमार जायसवाल ( Senior Treatment Supervisor ) , मिलन कुमार गुप्ता ( TB Champion ) , प्रो लष्मी नारायण रॉय , प्रो गोपाल प्रजापति , डॉ आर पी सिंह , डॉ अरुण कुमार रॉय महतो , डॉ अलिशा वंदना लकड़ा , डॉ प्रभाकर कुमार , प्रो मनोहर मांझी , प्रो नितिन चेतन तिग्गा , डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की , प्रो मधुरा केरकेटा , डॉ बासुदेव प्रजापति , डॉ व्यास कुमार , प्रो अमित कुमार रवि , प्रो प्रसादी कुशवाहा , रविंद कुमार दास , दुर्गा पासवान , विमल कुमार , सदन राम , नंदलाल राम , रवि कुमार यादविन्दु , दीपक कुमार , साजिद अंसारी , बालेश्वर यादव , शिव कुमार झा , भगन राम , संतोष राम , पुरोषतम चौधरी , राजेश्वर सिंह , विक्रम सिंह , कलावती देवी , सुसारी देवी समेत कॉलेज परिवार की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!