दामजीपुरा/किक मारने से मोटरसाइकिल में लगी आग ग्रामीणों द्वारा बताया गया मानक राम पिता नंदलाल निवासी खंडवा जिले के ग्राम ढोल गांव के आज ग्राम पंचायत झाकस के ग्राम उमरघाट की ताप्ती माता नदी मैं स्नान करने गए थे खडी जगह पर गाड़ी में आग लग गई तीन बार किक मारा इसके बाद में आग लग गई ग्रामीणों यह सब देख दंग रह गए
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इस दुर्घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई है