दामजीपुरा से आमढाणा तक जर्जर सड़क, वाहन चालकों के लिए बन रही आफत।

दामजीपुरा से खंडवा को जाने वाला रास्ता जगह-जगह गड्ढों में हुआ तब्दील, बारिश में होगी परेशानी

इन दिनों सड़क को लेकर वाहन चालक एव ग्रामीण बेहद परेशान हैं।दामजीपुरा से आमढाणा जाने वाली सड़क बदहाल है। इसका खामियाजा वाहन चालक को भुगतना पड़ रहा है।

5 किलोमीटर की दूरी हैं, मार्ग में सड़क का नामोनिशान ही खत्म होते जा रहे है।

सड़क की इतनी दुर्दशा हो गई है कि यहां कभी भी जान माल की हानि हो सकती है। प्रशासन गंभीरता पूर्वक सड़क मरम्मत का कार्य करें, बारिश के दिनों में यहां ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जिसकी खबर R 9 भारत न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

खबर देखते ही मेंटेंस का काम शुरू किया।

जिसको लेकर रोड़ पर मुरम बिछाई गई जो वाहन चालकों के लिए मौत का कारण बन रही है।

वही आज खिरकिया से अपने गांव आ रहा अलकेश पिता शुक्काल निवासी हिड़ली आ रहा था मार्ग पर मुरम डली होने के कारण बाईक आयंत्रित होकर गिर गई जिससे अलकेश पिता शुक्काल को होट के नीचे दाड़ी पर गहरी चोट आई,अलकेश को इलाज के लिए दामजीपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा उसका उपचार चल रहा है।

लोग जान
जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे है। जिसको लेकर विभाग अभी भी कुंभकारण की नींद सो रहा है,
सायद कोई बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क का कार्य किया जाए जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!