संस्था के द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में मातृभाषा से बहुभाषा आधारित शिक्षा पर कार्य किया जा रहा है

दामजीपुरा ब्लॉक भीमपुर के तीन संकुल भीमपुर चिल्लौर और नांदा के 14 गांव में NEG FIRE संस्था के द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में मातृभाषा से बहुभाषा आधारित शिक्षा पर कार्य किया जा रहा है गोंडी और कोरकू भाषा में बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए विद्यालय में NEG FIRE संस्था के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें घर घर जाकर नवप्रवेशित बच्चो के घर पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया प्रवेश उत्सव का आयोजन ग्राम बेला और मोहदा नहरपुर में किया गया जिसमें बच्चों को घरों से तिलक लगाकर सांस्कृतिक रीति रिवाज से घर से विद्यालय के लिए विदा किया गया विद्यालय में बच्चों को प्रवेश द्वार पर फीता काटकर प्रवेश कराया गया स्कूल में संचालित गतिविधियां बच्चो को ,गुलदस्ते देकर और माला व टोपी पहनाकर स्वागत किया गया बच्चो को स्कूल के अंदर बने कला केंद्र का भ्रमण कराया गया है जिसमे बच्चो ने स्थानीय परिवेश तथा संस्कृति से जुड़ी चीजों ,किताबो ,एवं स्थानीय TLM को देखकर खुश हुए ,बच्चो को कलाकेंद्र में चित्रकला एवं भाषण सांस्कृतिक नृत्य, का आयोजन कराया गया एवं बच्चे नित दिन शाला में रचनात्मक गतिविधिया की गई हाथ के छापे आदि गतिविधियां का आयोजन किया गया बच्चो ने अपनी समझ के अनुसार चित्र का उल्लेख किया है गत वर्ष नवप्रवेशी बच्चो के अभिभावकों ने कहा है कहा है की संस्था के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो का जुड़ाव स्कूल तक बना रहा है ओर बच्चो के प्रति अच्छा सकारात्मक प्रभाव देखा गया है बच्चो का स्कूल और आंगनवाड़ी में बच्चो के सीखने के स्तर में विकास हुआ है संस्था से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग ब्लॉक ट्रेनर हरीश साहु एवं प्राथमिक शाला नहरपूर के शिक्षिका श्रीमति संगीता आहके, जोशना कुमरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति सावित्री तंडेलकर, सरस्वती पांसे, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री बोलाराम पांसे, जयवन्ति, पंचायत पंच श्रीमति पार्वती उइके और समुदाय से बच्चो के अभिभावक श्री रामजी उइके, अमरलाल, परसराम, उर्मिला एवं कविता उइके उपस्थित रहे एवं संस्था से प्रवेश उत्सव को सफल बनाने में लर्निंग फेसिलेटर दीपिका सराठे, कावेरी सिमैया ,विजेश इरपाचे , हरगोविंद पालवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!