गोइंदी पंचायत मे भ्रष्टाचार चरण सीमा पर!!

तरहसी से सीताराम सोनी के रिपोर्ट

 

गोइंदी पंचायत मे भ्रष्टाचार चरण सीमा पर!!

तरहसी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत-गोइन्दी में लगातार भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है जब की कोई ठोस और कड़ी कार्रवाई अभी तक नहीं लिया किया गया ग्राम पंचायत गोइंदी के मुखिया श्रीमती सरिता देवी सारे हदें पार कर दे रही है पैसों के लालच में आ कर आंख बंद करके कभी जेल में बंद व्यक्ति तो कभी मृतक व्यक्ति के खाते में भी डिमांड कर पैसे क्रेडिट कर दे रहीं है जो अधिनियम 2005 के विरुद्ध है
ऐसा हीं मामला एक बार गांव गोइंदी के मृतक जितेन्द्र पासवान के जॉब कार्ड 003/258 में योजना सरतेज पासवान के खेत में डोभा निर्माण वर्क कोड 25081 में डिमाण्ड कर निकासी किया गया जब की इस व्यक्ति का मृत्यु तारीख 28-9-18 है और डिमान्ड तारीक 16-01-2023 से 29-01-2023 तक है इसी प्रकार से जेल में बंद प्यारी सिंह पिता रघुनाथ सिंह का जॉब कार्ड 003/216 में डिमान्ड करके अवैध पैसा निकासी किया गया योजना का नाम पंकेश कुमार यादव के खेत में 60x60X10 डोभा निमार्ण वर्क कोड-2065513 16-03-2023 की 1422 250रु का निकासी किया गया सरकार को बेवकूफ़ बनाया जा रहा है और यह मनरेगा अधिनियम के विरुध है अब देखना यह है की इसके बाद भी अधिकारी इस पर क्या कदम उठाते हैं या मामला रफा – दफा किया जाता है बिद्दुत कुमार यादव रौशन यादव सहित कई लोगों ने डीडीसी पलामू से कार्रवाई का मांग किया है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!