भारतीय पत्रकार सेवा संस्थान ने राष्ट्रपति भवन की यात्रा कर लौट पत्रकार आकाश पचौरी का किया स्वागत/
धौलपुर की प्रमुख खबर- भारतीय पत्रकार सेवा संस्थान के प्रमुख पदाधिकारी ए वन भारत के संपादक आकाश पचौरी राष्ट्रपति के आमंत्रण पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं राष्ट्रीय मीडिया के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक में भाग लेकर आए हैं/ आज भारतीय पत्रकार सेवा संस्थान संगठन द्वारा माला साफा पहनकर उनका शानदार अभिनंदन किया गया /इस अवसर पर भारतीय पत्रकार सेवा संस्थान के प्रदेश संयोजक गोपेश राज पचौरी ने बताया कि धौलपुर जिले से राष्ट्रपति भवन से एकमात्र आमंत्रण हमारे माननीय सदस्य आकाश पचौरी को प्राप्त हुआ/ यह संगठन के लिए बड़े ही गौरव की बात है /हम पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारी की तरफ से इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं/ इस अवसर पर संस्थान के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनुराग मुद्गल, मीडिया प्रमुख प्रशांत हुंडाबाल ,आर 9 भारत के ब्यूरो चीफ रनीश तिवारी, दुर्गा शरण दुबे, फर्स्ट ट्रेक से मलिक इमरान खान, मानव अधिकार मीडिया से शुभम भारद्वाज, प्रिंस हुंडाबाल, जय सिंह गुर्जर ,अजय बिलोनिया रमाकांत शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे/