पटना के मौर्या होटल में बैठक हुई
,जिसकी अध्यक्षता सार्थक मानव कुष्ठ आश्रम जयपुर अध्यक्ष आदरणीय सुरेश कौल साहब तथा संचालन जयपुर के मुकेश कुमार शार्मा नें किया।
बैठक में लेवेन वोहने लेपरा सोसाइटीज जर्मनी के स्ट्रीड मुकली व उनकी सहेली सहयोगी कृष्ठीन एंजिलिका,कमलेश द्विवेदी सीतामढ़ी ,सोमेश्वर दुबे,छापरा से प्रिंस कुमार,बखरी मोतिहारी से अजय महतो,आरा से संजू कुमार पासवान प्रधान शिक्षक,सिमा कुमारी उपस्थित होकर पुराने कार्यो का समीक्षा तथा नये कार्य का निर्देशन किया गया।सुरेश कौल साहब नें कहा कि आश्रम से गन्दगी हटाने के लिए साफ सफाई प्रतिदिन करें और करायें।इमानदारी से सबको यानी कुष्ठ रोगीयों को तथा उनके बच्चों के लिए जरूरी शिक्षा,दवा ,राशन,उनके गार्जियन अभिभावक असहाय के लिए राशन ,पेंशन ,डाक्टर दवा उपलब्ध कराना हैं।इन सबकी जिम्मेवारी सार्थक स्कूल तथा सार्थक डिस्पेंसरी के स्टाफ मिलजुल कर सहायता करेंगे,जहां खर्चे की जरूरत पड़ेगी ? वहां हमारी उपरोक्त संस्था मदद करेगी।