बाल हृदय योजना के तहत भोजपुर जिला के तीन बच्चों

आज दिनांक 21_02_24 को
बाल हृदय योजना के तहत भोजपुर जिला के तीन बच्चों (1) कृषा प्रकाश, पिता रौशन कुमार , डी0डी0सी0 कार्यालय,आरा, भोजपुर,(2) अंकित कुमार, पिता_सुभाष चन्द्र यादव, पीरो, भोजपुर एवं (3) धनश्री कुमारी , पिता , पंकज कुमार, करमन टोला, आरा को हृदय के आपरेशन के लिए श्री सत्य साईं अस्पताल, अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया। बाल हृदय योजना राज्य सरकार के सात निश्चय में से एक है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 वर्ष के बिमार बच्चों की पहचान कर उनका निःशुल्क ईलाज कराया जाता है। इन बिमार बच्चों में से भी हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को बाल हृदय योजना के तहत संचालित पोर्टल पर जिला समन्वयक , आर0बी0एस0के0 द्वारा निबंधन किया जाता है तत्पश्चात उन बच्चों को बाल हृदय योजना के तहत पटना में लगने वाले कैम्प में भेजा जाता है। वहां श्री सत्य साई अस्पताल, अहमदाबाद से आये चिकित्सकों द्वारा उन बच्चों की जांच की जाती है एवं आपरेशन के योग्य पाये जाने पर उनका नाम आपरेशन योग्य बच्चों की सूची में शामिल कर लिया जाता है। तत्पश्चात सूची के अनुसार क्रमशः बच्चों को हवाई जहाज से अहमदाबाद भेजकर बच्चों का आपरेशन कराया जाता है। बच्चों के पहचान से इलाज तक, घर से आने जाने का खर्च आदि सारी सेवाए राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!