बोलेरो ने मारी टक्कर,पत्रकार सहित एक युवक हुआ बुरी तरह घायल।
देवरिया जनपद के खामपार थाना क्षेत्र के बहोरवा ग्राम निवासी अख्तर अली (बबलू )पत्रकार फोकस न्यूज़ 24 व शोहराब पुत्र रुस्तम अली(R 9 पत्रकार )दोनों लोग शनिवार के दिन किसी कार्य से जावा बाईक से देवरिया जा रहे थे कि अभी सलेमपुर -देवरिया रोड पर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी हीरो एजेंसी के करीब पहुचे ही थे कि पीछे से एक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक पर सवार दोनों लोग सडक पर उछल कर गिरे और बुरी तरह घायल हो गये। स्थानीय लोगो ने घायलो को उठाकर किनारे किये, इसी बीच मौका पाकर बोलेरो लेकर ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सुचना पर पहुंचे शोहराब के बहनोई ने दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जँहा दोनों लोगो का इलाज किया जा रहा है। घायल पत्रकार के कंधो मे गंभीर चोट लगा है। बाईक का भी काफ़ी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगो और सूत्रों से बोलेरो की रजिस्ट्रेशन नंबर मिला। गाड़ी का नंबर यूपी 16.AP.7072 है।