नदबई में सीएलजी और व्यापार मंडल की बैठक हुई आयोजित,बैठक में फिर से गूंजी जाम की समस्या

नदबई में सीएलजी और व्यापार मंडल की बैठक हुई आयोजित,बैठक में फिर से गूंजी जाम की समस्या

बैठक में मौजूद लोगों ने मुख्य बाजार में जाम की समस्या सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अधिकारियों को कराया अवगत

नदबई । शनिवार को कस्बे के पंचायत समिति सभागार कक्ष में प्रशिक्षु आईपीएस व थानाधिकारी हेमंत कलाल की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्य एवं व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को लेकर अपील के साथ ही बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में मौजूद लोगों ने प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कलाल को मुख्य बाजार में जाम की समस्या सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान सीएलजी सदस्यों व व्यापारियों ने कहा कि मुख्य बाजार में हर आधे घंटे में जाम की समस्या बन जाती है। जिसके चलते आम लोगों सहित व्यापारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजार में आने वाले लोग अपने वाहनों को सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से खड़ा कर जाते हैं। जिससे मुख्य बाजार में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है।
सीएलजी सदस्यों एवं व्यापार मंडल के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक होने वाली प्रत्येक सीएलजी मीटिंग में जाम की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया जाता है। लेकिन जाम की समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है। जिस पर प्रशिक्षु आईपीएस व थानाधिकारी हेमंत कलाल ने सीएलजी सदस्यों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। तदोपरांत अधिकारियों द्वारा व्यापार मंडल के सदस्यों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निवेदन भी किया गया। जिससे क्षेत्र में होने वाली बारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।इस मौके पर उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा, एसएचओ दौलत साहू, तहसीलदार कैलाश गौतम, अधिशासी अधिकारी दीपा यादव, विकास अधिकारी सौदान सिंह, पार्षद हरीश कटारा, अशोक शर्मा मटरू, कुंवर सिंह, पिंटा अरोड़ा, सुरेंद्र मेहंदीरत्ता, जगदीश मेहंदीरत्ता,शिवराम शर्मा, सतीश सिंह, दिलीप सिंह, मुकेश जैन,अजय जैन,गोपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरीश गोयल, दर्शन सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।।

भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!