राजाखेड़ा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई, शोभायात्रा का हुआ आयोजन
राजाखेड़ा—— राजाखेड़ा कस्बे में भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जंयत्री पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय नयावास मौहल्ला स्थित जाटव धर्मशाला में किया गया ।जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार टीकेंद्रसिंह ने की। इस दौरान शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा जाटव धर्मशाला से प्रारंभ होकर पीर की मस्जिद निकालकर टाउन चौकी , मैन मार्केट से मनोरमा सिंह की कोठी से निकालकर हाट मैदान स्थित अंबेडकर भवन पर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
इस दौरान तहसीलदार टीकेंद्रसिंह ने कहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहब ने जीवन पर्यंत दलितों एवं पिछड़ो के उत्थान सामाजिक ,कुरीतियों को समाप्त कर समाज को सकारात्मक बदलाव के लिए कार्य किए। बाबा साहब के विचार एवं सिद्धांत हमें आज भी सीख देते हैं। पटवारी दीपक जैन ने कहा की बाबा साहब ने भारत के संविधान का निर्माण कर भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया था। ,जीवन पर्यंत दलित एवं पिछड़ो वर्ग का उत्थान, सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए कार्य किया।
कार्यक्रम का समापन———— ——-कार्यक्रम का समापन वार्ड नंबर 7 अंबेडकर भवन में किया में गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन रहे। पालिका अध्यक्ष जादौन ने कहा
कहा कि डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर ने कमजोर एवं मध्य वर्ग के लोगों को उत्थान के लिए अपना जीवन लगा दिया। उन्होंने नारी शिक्षा पर हमेशा बल दिया था ।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन के साथ, पार्षद लोकेंद्र सिंह चौहान, पार्षद बृजेन्द्र सिंह जादौन /भारत सरकार, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नाहरसिंह जाटव , विजय सिंह जादौन उर्फ बॉबी, दिनेश पार्षद, होतम सिंह पहाड़िया,मानसिंह,एस सी अध्यक्ष पारस, अमित, नवल सिंह ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे । संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा