रामनवमी पूजा करने एंव जुलुस निकालने को लेकर कोई रोक नहीं :-पांडू सीओ.
पांडू प्रतिनिधि
अनिल शर्मा
झारखण्ड पलामू :- जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में रामनवमी पूजा करने एंव जुलुस निकालने को लेकर अंचलाधिकारी पांडू रणबीर कुमार ने कहा कि पूजा एंव जुलूस निकालने को लेकर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है. सभी लोग स्वतंत्र होकर धूमधाम से पूजा पाठ करें एवं जुलूस निकाले. सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ मनायें . आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाई जा रही है कि पांडू पुलिस गांव-गांव में जाकर धमकी दे रही है कि जुलूस नहीं निकलना है, जबकि यह बात कहीं से सत्य नहीं है. पांडू पुलिस के द्वारा गांव-गांव में जाकर जुलूस निकाले जाने वाले रूट का स्थल वेरिफिकेशन किया जा रहा है. मौका पर उपस्थित थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा कि पांडू पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ एंबुलेंस, मेडिकल टीम,पानी, लाइट आदि की आवश्यकता अनुसार व्यवस्था करेगी. त्यौहार में कोई विघ्न उत्पन्न ना हो इसके लिए सुरक्षा का पोख्ता इंतजाम किया जाएगा.बताते चले कि रविवार के दिन श्रीरामनवमी पूजा महासमिति पांडू – बिश्रामपुर पूर्वी क्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष धर्मदेव सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही थी की प्रशासन गांव -गांव जाकर पूजा समिति के पदाधिकारी को मना कर रही है कि जुलूस नहीं निकालना है, आप पर केश हो जाएगा. जो कि यह बात कहीं से सत्य नहीं है. यह सिर्फ भ्रामक एवं अफवाह है. इस पर किसी को ध्यान देने की जरूरत नहीं है.