मेहंदी, रंगोली एवं दीवार लेखन से किया जा रहा है मतदान के लिए जागरूक

मेहंदी, रंगोली एवं दीवार लेखन से किया जा रहा है मतदान के लिए जागरूक

आगर मालवा 15 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सुसनेर संसदीय क्षेत्र राजगढ़ में तीसरे चरण में 07 मई को एवं विधानसभा क्षेत्र आगर संसदीय क्षेत्र देवास में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।
मतदान दिवस पर जिले का प्रत्येक मतदाता अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट देकर मतदान के इस महापर्व में अपनी सहभागिता करे, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह एवं स्वीप अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हर सिमरनप्रीत कौर के निर्देशन में जिले भर में रांगोली, मेहंदी एवं दीवार लेखन के माध्यम से मतदाताओं के मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
सोमवार को जिले के सुदवास, बोरखेड़ी कांवल, सुईगांव, लालूखेड़ी, पाडल, कचनारिया, चिकली सौंधिया, पिपलिया चाचा सहित विभिन्न गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला मतदाताओं को मतदान का महत्व बताकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदाताओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही गांव-गांव मतदाता जागरूकता स्लोगन एवं मतदान की तारीख का दीवार लेखन कर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!