नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडाहरा में
अज्ञात कारणों से लगी आग से दर्जनों किसानो की बीस एकड गेहूं की फसल जल कर राख हो गई आग की सुचना मिलते ही बडाहरा ग्राम प्रधान बिजय मद्धेशिया भगवानपुर ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया भाजपा युवा नेता गिरजा शंकर पांडेय तत्काल पहोच कर गांव की मदद से आग बुझाने लगें आग की सुचना मिलते ही नौतनवा तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव भगवानपुर चौकी प्रभारी अरुन कुमार हेठ कांस्टेबल प्रदुम्न सिंह कांस्टेबल ऋषि मुनि राय हल्का लेखपाल बिक्की कुमार मौक्के पर पहोच कर गांव की मदद से आग बुझाने में सफल रहे अधिकारियों से वार्ता करते हुए बताया गया कि
जिस किशान कि फसल छती हुई है सासन द्वारा बहुत जल्द मुआवजा उपलब्ध करवाया जाएगा
शुभम त्रिपाठी नौतनवा महाराजगंज