भाजपा महिला मोर्चा भीमपुर की बैठक आदर्श धनोरा में जिला अध्यक्ष ममता मालवीय की मौजूदगी में हुई सम्पन्न

भाजपा महिला मोर्चा भीमपुर की बैठक आदर्श धनोरा में जिला अध्यक्ष ममता मालवीय की मौजूदगी में हुई सम्पन्न

बैठक में महिलाओं ने प्रधानमंत्री का आवास योजना,उज्वला योजना के लिए दिया धन्यवाद

दामजीपुरा/भीमपुर:-गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा मंडल भीमपुर की बैठक ग्राम आदर्श धनोरा में सम्पन्न हुई।बैठक में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता मालवीय ने महिलाओं से संवाद किया।संवाद के दौरान महिलाओं ने देश के प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्वला योजना,प्रधनमंत्री सम्मान निधि,आयुष्मान योजना,किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री को महिलाओं ने धन्यवाद दिया।साथ ही महिलाओं द्वारा देश को मजबूत बनाने के लिए भाजपा को वोट देने व साथियों से वोट दिलवाने के लिए आश्वासन दिया गया।महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता मालवीय ने बैठक में कहा की भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमे
प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्वला योजना,किसान सम्मान निधि योजना जैसी आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है।साथ ही नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगभग 500 सालों बाद राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ साथ ही धारा 370 हटी,तीन तलाक पर
कानून लाया आदि प्रधानमंत्री मोदी जी ने सराहनीय कार्य किए।साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री राशन दिया जा रहा है। 2014 के पहले बहुत ही कम लोग स्वसहायता समूह को जानते थे पर कब लगभग गांव की लगभग सभी महिलाएं स्वसहायता समूहों से जूड़ी हुई हैं।आज स्वसहायता समूह के माध्यम से महिलाएं पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं।आज हमारी बहने राशन दुकान संचालित कर रही हैं।समूहों के माध्यम से उपार्जन का कार्य किया जा रहा है।लड्डु बनाए जा रहे है।स्कूलों की ड्रेस
की सिलाई जैसे आदि कार्य किए जा रहे हैं।बैठक में जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता मालवीय के साथ महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता देशमुख,महिला मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी कृष्णा अमरुते,जिला भाजपा मंत्री रंजना सिकरवार,महिला मोर्चा भीमपुर मंडल अध्यक्ष हिरन्ति धुर्वे,संध्या बैस,संगीता कुंभारे,गुलिया धुर्वे,नंदो धुर्वे,शुशीला धुर्वे,दीपिका वराठे,ओमकली धुर्वे,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!