जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई आयोजित

भरतपुर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई, विभागीय लक्ष्यों की प्रगति के लिये निरन्तर भ्रमण कर निरीक्षण करें, जिससे कमियां दूर हो सकें। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिये जलभराव क्षेत्रों में गम्बूसिया मछली डलवाने, ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश के साथ ही सभी केन्द्रों पर प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने, ओपीडी एवं आईपीडी में आने वाले रोगियों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग किये जाने वाले सभी बच्चों का समय पर उपचार सुनिश्चित करने एवं ईलाज के बाद मिले लाभ का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बैठक में सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, आरसीएमएचओ डॉ. अमर सिंह, आरबीएम अस्पताल के अधीक्षक व चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों सहित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, सीएचसी प्रभारी एवं इंचार्ज उपस्थित रहे।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!