सवाईमाधोपुर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से जम्मू-कश्मीर के युवक की मौत
भरतपुर. जिले के बयाना में हिण्डौन रेल मार्ग स्थित डुमरिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। युवक की जेब में मिले आधार कार्ड-पैन कार्ड से उसकी शिनाख्त जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बटोट चकबा निवासी 32 बर्षीय राकेश पुत्र मंगतराम के रूप में हुई है। एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 4.30 बजे आरपीएफ से युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी ली गई। तलाशी में युवक की जेब से आधार कार्ड, पैन कार्ड, 15 हजार 900 रुपए और सूरत से हजरत निजामुद्दीन का टिकट भी मिला है।प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि युवक सूरत में रहकर मजदूरी करता था। जो किसी ट्रेन से जम्मू कश्मीर जाने के लिए सूरत से निजामुद्दीन (दिल्ली) जा रहा था। लेकिन ट्रेन में से उसका मोबाइल फोन गिर गया था। जिसे ढूंढने के लिए वह ट्रेन से बयाना स्टेशन पर उतरकर मोबाइल की तलाश करने डुमरिया रेलवे स्टेशन के आसपास पहुंचा गया। इसी दौरान वहां से गुजर रही सवाई माधोपुर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। एसएचओ ने बताया कि मृतक युवक के परिजन जम्मू कश्मीर से रवाना हो गए हैं, जो शनिवार रात तक बयाना पहुंचेंगे तदोपरांत रविवार सुबह मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।।
भरतपुर से हेमंत दुबे