इंडिया गठबंधन चुनाव तैयारी समिति की बैठक सम्पन्न

इंडिया गठबंधन चुनाव तैयारी समिति की बैठक सम्पन्न

10 मई 24 को आरा लोकसभा और 8 मई 24 को अगिआंव विधानसभा उपचुनाव का होगा नामांकन

आरा, 30 अप्रैल 2024

आरा लोकसभा इंडिया गठबंधन चुनाव समिति का बैठक आज प्रधान चुनाव कार्यालय (धोबीघटवा, आरा) में संपन्न हुई। बैठक में प्रत्याशियों के नामांकन सहित जोरदार प्रचार अभियान चलाने पर बातचीत हुई और निर्णय लिए गए।

बैठक में कल 1 मई को इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के महिला संगठनों के बैनर तले आरा में आयोजित हो रहे महिला कार्यकर्ता कन्वेंशन को सफल बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ।

बैठक में 10 मई को आरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद की नामांकन सभा में भारी तादाद में जन भागीदारी कराने का निर्णय लिया गया। नामांकन सभा में भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी नेता मुकेश साहनी समेत इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेता शामिल होंगे।

बैठक ने 1 मई से 3 मई के बीच गड़हनी, चरपोखरी और अगिआंव में प्रखंडस्तरीय और 6 मई को आरा में आयोजित जिला स्तरीय छात्र – युवा कन्वेंशन को सफल बनाने समेत अन्य कई प्रचार कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।
मोदी सरकार ने छात्र – युवाओं से बेहतर शिक्षा और रोजगार देने क़्क़ वादा किया था। लेकिन हुआ ठीक इसके विपरीत बीजेपी सरकार ने छात्रों के आठ वादाखिलाफी की जिससे बीजेपी सरकार के प्रति युवाओं में काफी आक्रोश है । उन सभी छात्राओं को लेकर एक जिला स्तरीय कन्वेंशन रखा गया है।

भाकपा – माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि चुनाव। इस चुनाव में एक तरफ पूंजीपतियों के इल्ट्रोलबॉण्ड का पूंजी लगा हुआ है तो दूसरी तरफ हमारे गरीब मजदूरों का इलेक्ट्रॉन बंद जो 20 रुपये में साथ लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव तानाशाही में हार होगी और जनता की आवाज लोकसभा में गूंजेगी।

आरा के पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि इस चुनाव में युवाओं के साथ-साथ छात्र किसान, महिला और मजदूर एक होकर मोदी के खिलाफ वोट करने और उनकी एकता मजबूती के साथ है बन रही है तभी हम बीजेपी को इस चुनाव में हरा सकते हैं।

संदेश के पूर्व विधायक अरुण सिंह यादव ने बोला कि यह चुनाव जो है सिर्फ एक उम्मीदवार का चुनाव नहीं है यह चुनाव भोजपुरी के तमाम गरीब किसान आम – अवाम का है। इस चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता को पंचायत स्तर से बूथ तक लगकर जितना होगा नहीं तो आने वाले दिन में हम लोग का भी अस्तित्व खतरा में होगा।

बैठक में भाकपा – माले राज्य सचिव कुणाल, आरा के पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, प्रत्याशी सुदामा प्रसाद, इंडिया गठबन आरा लोकसभा चुनाव समिति संयोजक बीरबल यादव, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव, कोंग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक राम, माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह, आशा पासवान, इंदु सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य दलों के कई नेता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!