पांचवी बोर्ड की परीक्षा देकर नौनिहाल हंसते—मुस्कुराते हुए निकले बाहर

पांचवी बोर्ड की परीक्षा देकर नौनिहाल हंसते—मुस्कुराते हुए निकले बाहर

अपने जीवन की प्रथम बोर्ड परीक्षा से रूबरू हुए प्रदेश के लाखों विद्यार्थी

 

भरतपुर। जिला भरतपुर सहित प्रदेश में आज से पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। आज सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई। इससे आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई। क्योंकि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा समय से आधा घंटे पहले आने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। ऐसे में अभिभावक व स्कूल प्रशासन अपने बच्चों को लेकर समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। जिसके बाद परीक्षार्थी अपनी पहली बोर्ड परीक्षा देकर खिल खिलाते हुए प्रसन्न मुद्रा में सेंटर्स से बाहर निकलते हुए नजर आए। गौरतलब है कि आज भरतपुर सहित पूरे प्रदेशभर में सभी जगह विद्यार्थियों की ओर से सफलतापूर्वक पहली बार बोर्ड परीक्षा दी गई। प्रदेश में 14 लाख 77 हजार विद्यार्थी यह परीक्षा दे रहे है। पांचवीं बाेर्ड की यह परीक्षा 4 मई तक चलेगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रारिम्भक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 18 हजार 854 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू हुई और साढ़े दस बजे समाप्त हुई। परीक्षा समाप्ति के बाद कॉपी जांच के लिए 713 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। आज 30 अप्रेल को अंग्रेजी की परीक्षा हुई है। अब कल 1 मई को हिंदी, 2 मई को गणित, 3 मई को पर्यावरण अध्ययन व 4 मई को विशेष विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!